अभी अभी मिल रही जानकारी के अनुसार, विदेश से आने वाले 2 प्रवासियों को Airport पर ही रोक लिया गया हैं. इन दोनो प्रवासियों को कस्टम टीम के द्वारा रोका गया हैं.
जाँच में लिमिट से ज़्यादा कैश और सोना पाया गया हैं. कस्टम विभाग त्रिसूर ने एक व्यक्ति को पकड़ा हैं जिसके पास से 1.28 करिद के विदेशी मुद्रा मिले हैं और 44.56 लाख रुपए भारतीय मुद्रा में मिले हैं.
CPU कसरगोडा ने 4 किलो सोना सीज किया हैं. और विदेश से लौटने वाले इन प्रवासियों को अब गिरफ़्तार कर लिया गया हैं.