Central Board of Secondary Education (CBSE) के द्वारा जॉब वैकेंसी की जानकारी दी गई है। कहा गया है कि नए साल के अवसर पर Superintendent और Junior Assistant के पद पर 212 job vacancies की घोषणा की गई है।
कब से कब तक कर सकते हैं आवेदन?
बताते चलें कि इच्छुक उम्मीदवार इन पदों के लिए 31 जनवरी तक आवेदन कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। आवेदक की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष तय की गई है। इसके लिए आवेदकों को तीन राउंड में परीक्षा देना होगा। Tier 1 में MCQ based preliminary screening examination, tier 2 will में objective type (OMR based) और फिर descriptive type written main examination के बाद ही चयन किया जाएगा।
Junior Assistant के लिए आवेदकों की उम्र 18 से लेकर 27 के बीच होनी चाहिए। चुने जाने के बाद आवेदकों की पोस्टिंग Regional Offices, Centre of Excellence/ ACCPD Rai Bareilly में की जाएगी।
रीजनल ऑफिस Ajmer, Allahabad, Bhubaneshwar, Bhopal, Bengaluru, Chennai, Chandigarh, Dehradun, Delhi, Dubai, Guwahati, Noida, Patna, Panchkula, Pune, Thiruvananthapuram, Vijayawada और ACCPD Raebareli में स्थित है।