इस सरकारी बैंक ने अपने ब्याज दरों में किया बदलाव
SBI, HDFC, ICICI समेत कई बैंकों ने अपने ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। FD पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने वाले बैंकों की लिस्ट में एक और सरकारी बैंक शामिल हो गया है। Central Bank of India ने भी ₹2 Cr से कम के फिक्स्ड डिपॉजिट पर ब्याज दरों में बढ़ोतरी की है। बैंक की वेबसाइट के मुताबिक नई ब्याज दरें आज यानी कि 30 दिसंबर 2022 से लागू होंगी।
बताते चलें कि बैंक 7 दिन से 10 साल के फिक्स्ड डिपॉजिट पर 3.00% से लेकर 6.00% ब्याज दरों का लाभ दे रहा है। वहीं 444 days के टेन्योर पर बैंक 7.35% से लेकर 7.60% ब्याज दर का लाभ दे रहा है।
इतना मिल रहा है ब्याज दर का लाभ
बैंक 7-4 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 3.00% की ब्याज दर, 15-45 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 3.25% की ब्याज दर, 46 से 59 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं के लिए 4.25% ब्याज दर, 60 से 90 दिनों में परिपक्व होने वाली जमा पर 4.25% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 91 से 179 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 4.50% की ब्याज दर, 180 से 364 दिनों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 5.50% ब्याज दर, एक वर्ष से दो वर्ष से कम की अवधि में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.75% ब्याज दर, दो वर्ष से कम अवधि में परिपक्व होने वाली जमा पर 6.50% ब्याज दर और 3 से 10 वर्षों में परिपक्व होने वाली जमाओं पर 6.00% की ब्याज दर का लाभ मिल रहा है।
बैंक 444 दिनों के विशेष जमा पर callable deposits पर 7.35% और non-callable deposits 7.60% ब्याज दर का लाभ मिल रहा है। 555 दिनों के जमा पर 6.50% से 7.00% और 999 दिनों पर 6.25% से 6.50% और 6.50% से 6.75% तक के ब्याज दरों का लाभ मिल रहा है।