फ्री राशन लेने वालों के लिए खुशखबरी

अगर आप ‘फ्री राशन योजना’ का लाभ उठाने वाले ग्राहकों में से एक हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। दरअसल पीएम गरीब कल्‍याण अन्न योजना (PMGKAY) की अवध‍ि को बढ़ा दिया गया है। पहले इसकी सीमा 31 द‍िसंबर 2022 थी यानी कि इसी समय तक इस योजना के तहत लाभुकों को फ्री में अनाज मिलना था। इस योजना का लाभ करोड़ों लोगों को मिलता है।

केंद्र सरकार ने बढ़ाई योजना की सीमा

बताते चलें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत अप्रैल 2020 में पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY) शुरू की गई थी। महामारी के दौरान लोगों को इसका खूब फायदा मिला था। यह योजना 31 द‍िसंबर 2022 को खत्म हो रही थी लेकिन इसे अब 12 महीने के लिए बढ़ा दिया गया है। यानी कि अब इस योजना का लाभ 31 द‍िसंबर 2023 तक मिलेगा।

प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं और चावल का लाभ दिया जाता है

इस योजना के तहत प्रति व्यक्ति 5 किलो गेहूं और चावल का लाभ दिया जाता है। खबरों की मानें तो इसे बढ़ाने की प्लानिंग नहीं हो रही थी लेकिन केंद्र सरकार ने जरूरतमंदों के पक्ष में फैसला सुनाया है। इसे केंद्र सरकार का नए साल पर तोहफा माना जा सकता है। केंद्र सरकार ने योजना को बढ़ाने की मंजूरी दे दी है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.