अक्सर वाहन लेकर निकलते समय आपको पुलिस वालों का सामना करना पड़ता है लेकिन कई बार आपका जो चालान कटता है वह आपके जानकारी के अभाव के वजह से कट जाता है. सही जानकारी होने पर कई बार आप गलत चालान से बस सकते हैं.
पुलिसकर्मी की यह चीजें जरूर मांगे.
जब ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाँच हेतु आपकी गाड़ी रोकता है तो उसे यूनिफॉर्म में होना अनिवार्य है, साथ ही नेम प्लेट पर उनका नाम भी होना चाहिए। यदि ऐसा नही है तो आपके पास उनका पहचान पत्र मांगने का अधिकार है, ऐसा ना करने पर आप उनके खिलाफ शिकायत दर्ज करा सकते है। ऐसे लोग आपका चलान नहीं काट सकते.
चाभी नहीं निकाल सकते हैं अब पुलिस वाले.
ट्रैफिक पुलिसकर्मी चेकिंग के दौरान आपके गाड़ी से चाबी नही निकाल सकता। अगर वो ऐसा करता है तो आप सबूत के तौर पर वीडियो बनाकर नजदीकी पुलिस स्टेशन या उसके वरिष्ठ अधिकारी से शिकायत कर सकते है। क्योंकि मोटर व्हीकल एक्ट 2019 मे उसे ऐसा करने का अधिकार नही।