एयरलाइन ने दी जानकारी
Emirates Airline ने यात्रियों के लिए एक नई जानकारी जारी की है। गाइडलाइन के मुताबिक यात्रियों को 15 से अधिक इलेक्ट्रॉनिक्स के साथ यात्रा की अनुमति नहीं है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि सभी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस को अच्छे से और अलग पैक होना चाहिए। अधिकारियों ने साफ-साफ कह दिया है कि अगर लिमिट से अधिक सामान पाया गया तो उसे जब्त कर लिया जाएगा।
15 personal electronic devices (PED) से अधिक की यात्रा की अनुमति नहीं
कहा गया है कि 15 personal electronic devices (PED) से अधिक यात्रियों को लेकर यात्रा की अनुमति नहीं है। अपनी वेबसाइट पर एयरलाइन ने बताया कि किसी भी इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस पर टेप नहीं लगा होना चाहिए ना ही वह किसी और इलेक्ट्रॉनिक डिवाइस के साथ कनेक्ट होना चाहिए।
कर लिया जाएगा सामान बरामद
आवागमन करने वाले सभी यात्रियों को इस नियम का पालन करना जरूरी है। अगर कोई ऐसा नहीं करता है तो उसका सामान बरामद कर लिया जाएगा। वहीं लिथियम मेटल वाला डिवाइस या पावर बैंक आदि यात्री के carry-on baggage में ही रहना चाहिए और अच्छे से पैक होना चाहिए।