चैरिटी के नाम पर ads और messages के जरिए डोनेशन जमा करने की कोशिश
अबू धाबी पुलिस ने निवासियों को धोकाधड़ी करने वालों से सावधान रहने की हिदायत दी है। ठग आजकल चैरिटी के नाम पर ads और messages के जरिए डोनेशन जमा करने की कोशिश कर रहे हैं। लोगों को ऐसे लोगों से बच कर रहना चाहिए। ठग लोगों को भावुक करने पैसे ऐठने में लगे हुए हैं। इस तरह के फ्रॉड की सुचना 800 2626; SMS 2828; www.aman.gov.ae के जरिए किया जा सकता है।
कोई इस जुर्म में पकड़ा जाता है तो उसपर Dh250,000 से Dh500,000 तक का जुर्माना लगेगा
बता दें कि लोगों के साथ धोकाधड़ी करने वालों को भी सावधान रहना चाहिए। Article 27 of Federal Decree-Law No. 5 of 2012 के मुताबिक अगर कोई इस जुर्म में पकड़ा जाता है तो उसपर Dh250,000 से Dh500,000 तक का जुर्माना लगाया जाएगा। निवासियों को कहा गया है कि मान्यता प्राप्त चैरिटी संस्थान को ही डोनेशन दीजिए।