5 अप्रैल से एक सप्ताह के लिए lockdown लगाया जाएगा
बांग्लादेश के मंत्री ने बताया कि कोरोना मामलों को कंट्रोल करने के लिए 5 अप्रैल से एक सप्ताह के लिए lockdown लगाया जाएगा। Road, Transport and Bridges Minister Obaidul Quader ने शनिवार को ढाका में एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान इस बात की घोषणा की।
लोग अपने घर में रहेंगे और public transportation को स्थगित कर दिया जाएगा
बता दें कि यह कहा गया है कि फैक्ट्री खुली रहेंगी और शिफ्ट्स में काम किये जाएंगे। इस दौरान कोरोना नियमों का पूरा ख्याल रखा जाएगा। सभी लोग अपने घर में रहेंगे और public transportation को स्थगित कर दिया जाएगा। मंत्रालय जल्द ही इस बाबत निर्देश जारी करेंगे कि इस दौरान किन लोगों और सेवाओं को छूट मिलेगी।
भारत में भी बिगड़ रहे हैं हालत:
भारत में भी कोरोनावायरस को लेकर स्थितियां काफी गंभीर होती जा रही हैं और लगातार जिला स्तर पर अन्य अन्य जगह लॉकडाउन लगाए जा रहे हैं महाराष्ट्र की बात करें तो वहां पर पूरे राज्य में लॉकडाउन लगाने की प्रक्रिया पर उच्च स्तरीय बैठक शुरू हो चुकी हैं. अति प्रभावित इलाकों में महाराष्ट्र के बाद अब दिल्ली भी शामिल हो गया है.
अगर दिल्ली में किसी प्रकार की लॉकडाउन या अन्य सख्त कदम उठाए जाते हैं तो इसका असर पूरे भारत पर और उसके साथ-साथ पूरे भारतीय प्रवासी समूह पर पड़ेगा क्योंकि अधिकांश प्रवासी समूह दिल्ली होकर ही भारत में दाखिल होते हैं,