धनतेरस, दीपोत्सव, दीपावली, गोवर्धन पूजा और भईया दूज को सफलतापूर्वक सम्पन्न होने के बाद योगी सरकार अब आगामी छठ पूजा और देव-दीपावली को लेकर सतर्क है। मुख्यमंत्री के निर्देश पर डीजीपी ने प्रदेश के सभी जिलों के पुलिस कप्तानों और कमिश्नर पुलिस आयुक्तों को छठ और देव दीपावली पर सुरक्षा के कड़े प्रबंध करने के लिए कहा है। साथ ही, घाटों पर महिलाओं और बेटियों की सुरक्षा के लिए विशेष प्रबंधों की तैयारी के निर्देश दिए है। एंटी रोमियो टीमों को भी छठ घाटों पर तैनात करने के निर्देश दिए गए हैं।

ट्रैफिक रूट डायवर्जन के निर्देश

सभी जिलों और कमिश्नरेट के आला पुलिस अधिकारियों से कहा गया है कि वे छठ और देव दीपावली की तैयारियों की समीक्षा बैठक करते हुए रिपोर्ट मुख्यालय भेजें। यह भी कहा गया है कि ट्रैफिक रूट डायवर्जन और जाम से निपटने की स्थिति की समीक्षा की जाए। डीजीपी ने कहा है कि पर्व-त्यौहारों के दौरान यातायात नियमों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, त्योहारों की खरीदारी को देखते हुए बाजारों में भी एंटी रोमियो टीम को हमेशा सतर्क रहना चाहिए।

अपराधों की गहन समीक्षा

प्रदेश के सभी पुलिस कप्तानों और कमिश्नरेट के आयुक्तों को निर्देशित किया गया है कि वे लंबित मामलों को अपने थानों में समय पर निस्तारित करें। साथ ही, मातहत पुलिसकर्मियों को अभी से निर्देश दें कि वे सर्किलवार अपराध समीक्षा गोष्ठी में अपराधों की गहन समीक्षा करें। इसके अलावा, संवेदनशील मामलों में जिले के वरिष्ठ पुलिस अधिकारी खुद मौके पर जाकर निरीक्षण करना हैं और रिपोर्ट तैयार करनी हैं।

फुट पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त

मुख्यमंत्री ने सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को जनसुनवाई करने के लिए भी कहा है. उन्होंने भी ऑपरेशन क्लीन, त्रिनेत्र और कान्वेक्शन जैसे अभियानों की नियमित समीक्षा करने के लिए कहा है, साथ ही बाजार और भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर नियमित फुट पेट्रोलिंग और रात्रि गश्त को बढ़ाने के लिए कहा है।

 

Journalist from Noida. Covering Delhi, NCR and UP Updates.

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.