पूरी खबर एक नजर,
- अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ट्रांसिट कर रही महिला
- दुबई पुलिस ने की मदद
अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ट्रांसिट कर रही महिला
दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ट्रांसिट कर रही महिला और उसके बच्चे की जान दुबई पुलिस ने बचा लिया है। महिला गर्भवती थी और दुबई अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से ट्रांसिट कर रही थी। तभी अचानक उन्हें एयरपोर्ट पर लेबर पेन हुआ और पुलिस ने तुरंत मदद पहुंचाई।
तीन बच्चों के साथ सऊदी से यूएई होकर Ethopia जा रही थी
महिला अपने तीन बच्चों के साथ सऊदी से यूएई होकर Ethopia जा रही थी। दुबई पुलिस की Major General Ali Atiq Bin Lahej, Director of the General Department of Airports Security ने बताया कि महिला के साथ पहले से ही 3 बच्चे थे और ऐसी स्थिति में वह काफी घबरा भी गई थी क्योंकि उनके साथ कोई नहीं था।
लेकिन दुबई पुलिस की मदद से सब कुछ ठीक रहा और उन्हें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई।