पूरी खबर एक नज़र,
- खिलौने के कारण बच्ची की जान फंसी मुश्किल में
- बच्ची को करीब दो सप्ताह से लगातार उल्टी हो रही थी
खिलौने के कारण बच्ची की जान फंसी मुश्किल में
बच्चों को खिलौना देने से पहले यह सुनिश्चित करना चाहिए कि वाकई में वह सुरक्षित है। पूर्वी सऊदी के Hafr Al-Batin के Maternity and Children Hospital में चिकित्सकों ने एक दो वर्षीय बच्ची की जान बचाई जिसके पेट में दर्द था और उसकी उल्टी नहीं रुक रही थी।
बच्ची को करीब दो सप्ताह से लगातार उल्टी हो रही थी
बताते चलें कि बच्ची को करीब दो सप्ताह से लगातार उल्टी हो रही थी। जब चिकित्सकों ने X-ray किया तो उनके होश उड़ गए। बच्ची की आंत में 27 छोटे छोटे चुम्बक के बॉल मिलें जिसे बच्ची ने खिलौने के खेलते समय निगल लिया था।
करीब साढ़े तीन घंटे को सर्जरी के बाद डॉक्टर्स ने उसके आंत से चुम्बक के बॉल निकाल दिए और इसकी वजह से हुए नुकसान को भी ठीक किया। अब बच्ची की स्थिति ठीक है।