बच्चे ने निगल लिया टूथब्रश 

रविवार, 25 दिसंबर को मक्का के Maternity and Children Hospital में एक अजीबोगरीब मामला सामने आया जिसमें 9 वर्षीय बच्चे के पेट से इलेक्ट्रिक टूथब्रश टीप निकाला गया। हालांकि, इसके लिए सर्जरी नहीं की गई।

इमरजेंसी की हालात में भर्ती कराया गया था

जानकारी के अनुसार 9 वर्षीय बच्चे ने गलती से इलेक्ट्रिक टूथब्रश का ऊपरी पार्ट निगल गया था। Health Cluster का कहना है कि अस्पताल में बच्चे को इमरजेंसी की हालत में भर्ती कराया गया था। जब x-rays से पता लगाया गया तो पता चला कि टूथब्रश बच्चे के पेट में था।

laparoscope के द्वारा सफल ऑपरेशन किया गया

20 मिनट के अंदर ही laparoscope के द्वारा ऑपरेशन किया गया। इसमें किसी तरह की परेशानी नहीं हुई और ऑपरेशन सफल रहा। बच्चे का अस्पताल में ही देखरेख चल रहा है। इस तरह की परेशानी से बचने के लिए बच्चों का खास ख्याल रखना जरूरी है।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment

अपना कमेंट दीजिए.