अवैध काम करने के आरोप में कई प्रवासियों को पकड़ा जाता है
ओमान में अक्सर अवैध काम करने के आरोप में कई प्रवासियों को पकड़ा जाता है। इस बार Environment Authority ने कई नागरिकों को अवैध काम करने के जुर्म में गिरफ्तार किया है। आरोप है कि वह सभी birds और lizards की हंटिंग कर रहे थे।
कई लोगों को गिरफ्तार किया गया है
बताते चलें कि Environment Authority ने अपने बयान में बताया है कि Dhofar के Directorate General of Environment की Najd Unit ने अवैध काम करने के आरोप में कई लोगों को गिरफ्तार किया है। उन सभी पर सभी birds और lizards की हंटिंग का आरोप लगा है।
लोगों में जागरूकता फैलाएं
पुलिस की अपील की है कि इस तरह की घटना करने वाले हुए शिकायत जरूर करें। 80071999 नंबर के द्वारा पर्यावरण को क्षति पहुंचाने वाले अवैध कामों की शिकायत की जा सकती है। इसके अलावा लोगों में यह जागरूकता की फैलाएं कि पर्यावरण को सुरक्षित करना किस कदर जरूरी है।