Citroen C3 Aircross Launched: सिट्रोएन कंपनी ने अपनी 5 और 7 सीटर फैमिली कार के फूल प्राइस लिस्ट को अनवील कर दिया है, यह गाड़ी कंपनी की तरफ से 3 ट्रिम लेवल में ऑफर की जाएगी। इस गाड़ी की कीमत 9.99 लाख रुपए से शुरू है बेस वेरिएंट के लिए और टॉप वेरिएंट की कीमत 12.34 लाख रुपए से शुरू है।
Citroen C3 Aircross Launched: कीमत 9.99 लख रुपए से शुरू
5 सीटर You वेरिएंट की कीमत 9.99 लख रुपए से शुरू है और 5 सीटर Plus वेरिएंट की कीमत 11.34 लख रुपए से शुरू है और 5 सीटर Max वेरिएंट की कीमत 11.99 लख रुपए से शुरू है। 5 + 2 7-सीटर Plus वेरिएंट की कीमत 11.69 लख रुपए से शुरू है और 5 + 2, 7-सीटर Max वेरिएंट की कीमत 12.34 लख रुपए से शुरू है।
1199cc का इंजन दिया गया है
इस गाड़ी में 1199cc का इंजन दिया गया है और यह इंजन 108 bhp की पावर बनाता है, इस गाड़ी की क्लेम्ड माइलेज 18 kmpl की है, गाड़ी सिर्फ पेट्रोल इंजन में ही ऑफर की जाती है. इस गाड़ी में डीजल या CNG ऑफर नहीं किया जाता, यह गाड़ी 5 और 7 सीटर सीटिंग कंफीग्रेशन के साथ आती है।
सेफ्टी के लिए डबल एयरबैग
इस गाड़ी में सेफ्टी के लिए डबल एयरबैग दिए गए हैं, हिल होल्ड असिस्ट, रियर पार्किंग सेंसर, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, ABS के साथ EBD जैसे सेफ्टी फीचर दिए गए हैं. इंडियन कार मार्केट में यह गाड़ी हुंडई क्रेटा, किया सेल्टोस ,स्कोडा कुशक, ग्रैंड विटारा, टोयोटा हायराइडर और होंडा एलीवेट को कड़ी टक्कर देगी।