Citroen C3X Sedan Car: सिट्रोएन कंपनी भारतीय मार्केट में अपने पोर्टफोलियो के अंदर नई गाड़ियों को लॉन्च करके अपनी स्थिति धीरे-धीरे और मजबूत कर रही है, पहले से ही कंपनी के पोर्टफोलियो में 3 गाड़ियां शामिल हैं, जिनमें से एक 7 सीटर एसयूवी भी है।
Citroen C3X Sedan Car: बजट में नई गाड़ी जल्द होगी लॉन्च
कंपनी भारत में अपनी नई सेडान गाड़ी को लॉन्च करने में लगी हुई है और इस गाड़ी को टेस्टिंग के दौरान भारत में देखा भी गया है। इस गाड़ी का नाम सिट्रोएन C3X होगा और लांच होने के बाद ये गाड़ी भारत में हुंडई वर्ना, फॉक्सवैगन वार्टस स्कोडा स्लाविया को टक्कर देगी।
कीमत 7 लाख से शुरू हो सकती है?
2024 में ये गाड़ी भारत के अंदर लांच होगी, इसकी कीमत 7 लाख रुपए से शुरू हो सकती है? गाड़ी में 1.2 लीटर टर्बो पैट्रोल इंजन ऑफर किया जाएगा और इस गाड़ी में ये इंजन 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ दिया जाएगा और ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन वाला ऑप्शन भी ऑफर किया जाएगा।
कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी
ये गाड़ी कई एडवांस्ड फीचर्स से लैस होगी जैसे 10 इंच का टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्टीयरिंग माउंटेड कंट्रोल और मैनुअल AC जैसे फीचर मिलेंगे और सेफ्टी के लिए 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और टायर प्रेशर मॉनिटरिंग जैसे नॉटेबल सेफ्टी फीचर भी मिलेंगे।