Sonet Facelift Delivery Date: पिछले हफ्ते भारत के अंदर किआ कंपनी ने ग्लोबली सोनेट के फेसलिफ्ट मॉडल से पर्दा उठाया है। इस गाड़ी की बुकिंग भारत के अंदर 20 दिसंबर 2023 से शुरू हो जाएगी और गाड़ी की प्रोडक्शन भी शुरू हो गई है। अब गाड़ी की डिलीवरी डेट का खुलासा हुआ है।
Sonet Facelift Delivery Date: जनवरी 2024 के मिड में डिलीवरी होगी शुरू
लेटेस्ट सूत्रों से इस चीज का खुलासा हुआ है कि जनवरी 2024 से इस गाड़ी की डिलीवरी भारत में शुरू हो जाएगी जिन्होंने इसकी एडवांस बुकिंग की थी और इसकी कीमत का खुलासा भी अगले साल जनवरी के शुरुआत में किए जाने की उम्मीद है, गाड़ी में सेफ्टी के लिए ADAS लेवल 1 सूट भी दिया गया है।
Kia K-Code से जल्द मिलेगी डिलीवरी
जिन भी कस्टमर को किआ के कोड (Kia K-Code) मिला था उन्हें इस गाड़ी डिलीवरी के लिए प्रायोरिटी दी जाएगी उन्हें जल्द डिलीवरी मिल सकती है, इसीलिए आप किआ इंडिया कंपनी की वेबसाइट पर जा करके Kia K-Code को जनरेट कर सकते हैं गाड़ी की डिलीवरी को जल्द पाने के लिए।
कीमत 8 लाख से शुरू हो सकती है?
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि ने सोनेट की कीमत 8 लाख से शुरू हो सकती है? गाड़ी में कंपनी की तरफ से अब डीजल इंजन के साथ मैन्युअल ट्रांसमिशन को भी वापस लाया गया है, जिससे इस गाड़ी की सेल में इजाफा होगा और साथ ही में ये गाड़ी भारत में हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन और XUV300 को कड़ी टक्कर देगी।