गुरुवार रात करीब 11 बजे, प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा माओवादी के सदस्यों ने गोइलकेरा और पोसैता स्टेशन के बीच एक बम विस्फोट किया, जिससे रेल पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। इस घटना ने चक्रधरपुर रेल मंडल की हावड़ा-मुंबई मुख्य रेलमार्ग पर ट्रेनों के परिचालन को ठप कर दिया है।
ट्रेनों का परिचालन ठप
इस घटना के बाद, शालीमार-कुर्ला अप एक्सप्रेस ट्रेन (18030) को सुरक्षा कारणों से गोइलकेरा स्टेशन में रोक दिया गया। इस घटना से न केवल यात्रियों में असुविधा पैदा हुई, बल्कि रेल सेवाओं में भी व्यवधान आया है।
नक्सली संगठन का भारत बंद का आह्वान
प्रतिबंधित नक्सली संगठन ने 22 दिसंबर को भारत बंद का आह्वान किया था। बंद शुरू होने से पहले ही इस विस्फोट को अंजाम दिया गया, जिसने स्थिति को और भी गंभीर बना दिया है।
सुरक्षा उपाय और परिचालन बाधित
सीनियर डीसीएम गजराज सिंह ने बताया कि सूचना मिलते ही समूचे रेल मंडल में ट्रेनों का परिचालन रोक दिया गया और सुरक्षाबलों की टीम को मौके पर भेजा गया। डीआरएम एजे राठौड़ ने सुबह चार बजे बताया कि ट्रेनों का परिचालन अब तक बहाल नहीं हो पाया है।
प्रभावित ट्रेनें
विस्फोट की सूचना मिलने के बाद अनेक ट्रेनें जैसे योगनगरी ऋषिकेश पूरी उत्कल एक्सप्रेस, पोरबंदर शालीमार एक्सप्रेस, जगदलपुर हावड़ा एक्सप्रेस, आदि को नजदीकी स्टेशनों पर रोक दिया गया।