परिजनों को दिया जाएगा 5 लाख रुपए की मदद
नेपाल के प्लेन क्रैश में 5 भारतीयों की भी जान गई है जिसमें 4 लोग उत्तर प्रदेश के थे। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के चारों पीड़ितों के परिजनों को 5 लाख रुपए का मुआवजा देने की बात कही है। इसके अलावा यह भी कहा गया है कि नेपाल से बॉडी लाने में हुए खर्च की भी जिम्मेदारी सरकार की होगी। District Magistrate Aryaka Akhauri ने कहा है कि भारत के यूपी के Ghazipur के चार नागरिक, Abhishek Khushwaha , Sonu Jaiswal, Vishal Sharma और Anil Kumar Rajbhar की जान रविवार को नेपाल में हुए प्लेन क्रैश में चली गई थी।
प्लेन में 72 यात्री थे सवार
बताते चलें कि इस हादसे में कुल 72 लोगों की जान चली गई है जिसमें 4 क्रू मेंबर्स और 68 यात्री थे। Jaiswal के मृत्यु की खबर हादसे के तुरंत बाद परिजनों को न्यूज चैनल के माध्यम से मिल रही थी लेकिन उन्हें इस खबर का यकीन नहीं हो रहा था और वह सोच रहे थे कि उन्हें कुछ न हुआ हो। उनके भाई दीपक ने बताया कि वायरल वीडियो देखने के बाद उन्हें यकीन हुआ।
विदेशियों के अलावा नेपाल के कुल 53 लोग इस प्लेन में सवार थे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने यूपी के पीड़ितों के परिजनों के मदद की जिम्मेदारी ली है और कहा है कि इन्हें 5 लाख रुपए दिए जाएंगे।