प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की बैठक में नेचुरल गैस की कीमत तय करने के लिए नए फॉर्मूले के तहत 2014 की गाइडलाइंस में संशोधन को मंजूरी दे दी गई है.
इसके साथ ही सीएनजी और पाइप से आपूर्ति की जाने वाली रसोई गैस की कीमतों पर अधिकतम सीमा भी तय कर दी गई है. सूचना प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर ने यह जानकारी दी. उन्होंने बताया कि नए फॉर्मूले के तहत अब घरेलू प्राकृतिक गैस की कीमत अब भारतीय क्रूड बास्केट के वैश्विक दाम के मंथली एवरेज का 10% होगी. इसे हर महीने सूचित किया जाएगा, जबकि अभी तक इनकी साल में दो बार समीक्षा होती थी. सरकार ने नया फॉर्मूला तय करने के लिए किरिट पारिख की अध्यक्षता में अक्टूबर, 2022 में कमेटी बनाई थी.
इस फैसले से गैस की अंतरराष्ट्रीय कीमतों में भारी बढ़ोतरी से होने वाले नुकसान से ग्राहक को छुटकारा मिलेगा. नए कुएं की गैस की कीमत 20 फीसदी प्रीमियम रखने से ONGC और ऑयल इंडिया को नए निवेश के लिए बढ़ावा मिलेगा. डोमेस्टिक गैस की कीमतें तय करने की प्रक्रिया में बदलाव शनिवार से किया जाएगा. इस फैसले के लागू होने से देश में PNG की कीमतें 10% और CNG की कीमतें 6% से 9% तक कम हो जाएंगी.
अनुराग ठाकुर ने बताया कि कि मंत्रिमंडल ने एपीएम गैस के लिए चार डॉलर प्रति एमएमबीटीयू के आधार मूल्य को मंजूरी दी है और अधिकतम मूल्य 6.5 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू रखने पर मुहर लगाई है. उन्होंने बताया कि एपीएम गैस के रूप में जानी जाने वाली पारंपरिक या पुराने क्षेत्रों से उत्पादित प्राकृतिक गैस को अब अमेरिका, कनाडा और रूस जैसे देशों की तरह कच्चे तेल की कीमतों से जोड़ा जाएगा.
इतनी सस्ती हो सकती गैस?
– पुणे में गैस 5 रुपये सस्ती हो सकती है. यहां अभी CNG का रेट 92 रुपये/ किलो है, जो अब घटकर 87 रुपये हो सकती है. इसी तरह PNG 57 रुपये/किलो है, जो कि घटकर 52 रुपये हो सकती है.
– दिल्ली में गैस 6 रुपये सस्ती हो सकती है. अभी यहां CNG 79.56 रुपये/किलो है, जो घटकर 73.59 रुपये हो सकती है. इसी तरह PNG 53.59 रुपये/किलो है, जो कि घटकर 47.59 रुपये हो सकती है.
– मुंबई में गैस 5 रुपये सस्ती हो सकती है. यहां सीएनजी 87 रुपये/किलो है, जो कि घटकर 79 रुपये हो सकती है. इसी तरह पीएनजी 54 रुपये में है, जो घटकर 49 रुपये हो सकती है.
– बेंगलुरु में सीएनजी 89.5 रुपये में बिक रही है, जिसका रेट अब घटकर 83.5 रुपये हो सकता है. इसी तरह यहां पीएनजी 58.5 रुपये है, जिसका रेट 52 रुपये हो सकता है. यानी यहां गैस 6.5 रुपये सस्ती हो सकती है.
– मेरठ में सीएनजी 91 रुपये में है, जिसकी कीमत घटकर 83 रुपये हो सकती है. इसी तरह यहां पीएनजी 58.5 रुपये है, जिसका रेट 52 रुपये हो सकता है. यानी गैस 6.5 रुपये सस्ती हो सकती है.