Cochin International Airport Limited (CIAL) पर अब जल्द ही यात्रियों के लिए स्मार्ट गेट की सुविधा शुरू की जाने वाली है। दिल्ली अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट के बाद Ministry of Home Affairs (MHA) Trusted traveller Programme को लागू करने वाला यह दूसरा एयरपोर्ट होगा।
August 2024 में लॉन्च कर दी जाएंगी सेवाएं
CIAL के द्वारा गुरुवार को इस बात की जानकारी दी गई है कि यह सेवा अगस्त में लॉन्च कर दी जाएगी। इसके लिए 8 लेन भी तय किया गया है जहां biometric e-gates की सुविधा दी जाएगी। इसकी मदद से अंतरराष्ट्रीय यात्री 20 सेकंड में ही इमिग्रेशन प्रक्रिया पूरी कर लेते हैं। भारतीय सहित अंतर्राष्ट्रीय यात्रियों के लिए immigration clearance सहित कई तरह की सुविधाएं प्रदान की जा रही हैं।
मोबाइल ओटीपी का कन्फर्मेशन मिलने के बाद यात्री स्मार्ट गेट का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसकी वजह से यात्रियों को लंबी लाइन में नहीं लगना होगा। Bureau of Immigration के साथ मिलकर यात्रियों को यह सेवाएं प्रदान की जाएंगी।