दिल्ली से एक अजीबोगरीब घटना सामने आ रही है जिसमें एक व्यक्ति के पेट में जिंदा कॉकरोच मिलने के बाद लोगों के होश उड़ गए। एक मरीज के पेट में जिंदा कॉकरोच मिलना बेहद खतरनाक साबित हो सकता था और समय पर इलाज न होने के कारण इंफेक्शन से उसकी जान भी जा सकती थी।
कई दिनों से पेट दर्द के कारण था परेशान
इस मामले में यह जानकारी दी गई है कि पीड़ित मरीज कई दिनों से पेट दर्द के कारण परेशान था। कई बार अस्पताल में दिखा चुका था लेकिन कोई हल नहीं मिल रहा था। फिर डॉक्टर ने मरीज का जीआई एंडोस्कोपी करने का फैसला लिया। इस दौरान डॉक्टर को पेट में जिंदा कॉकरोच दिखा।
डॉक्टर ने बताया कि कॉकरोच मरीज की छोटी आंत से चिपका हुआ था। डॉक्टर ने बताया कि कॉकरोच किसी भी स्थिति में जिंदा रह सकता है यही कारण है कि कॉकरोच मरीज के पेट में जिंदा ही था। हालांकि यह बात साफ नहीं हो पाई है कि कॉकरोच आखिर मरीज के पेट में पहुंच कैसे। सवाल का जवाब मरीज स्पष्ट तरीके से नहीं दे पाया है और ऐसा माना जा रहा है कि खाना खाने के दौरान ऐसा हुआ होगा।