एक कमर्शियल प्रतिष्ठान पर जुर्माना लगा

ओमान में एक कमर्शियल प्रतिष्ठान पर जुर्माना लगाया है। Consumer Protection Authority (CPA) ने प्रतिष्ठान पर छापा मारा और अवैध सामान बरामद किया है। South Al Sharqiyah Governoraten में यूज किया हुआ टायर बेचने का आरोप लगा है।

बताते चलें कि CPA ने अपने बयान में कहा है कि South Al Sharqiyah में Consumer Protection Department ने गलत तरह से ट्रेडिंग का आरोप एक प्रतिष्ठान पर लगाया है।

पहले से इस्तेमाल कर लिए गए टायरों को बेचने पर पाबंदी है

इस्तेमाल किए गए टायर को बेचने पर पाबंदी है। ऐसा करना Resolution No. 257/2015 का उल्लंघन है। इसीलिए नियमों का उल्लंघन न करें वरना प्रतिष्ठान को भारी नुकसान का सामना करना पड़ेगा।

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment