तबियत अचानक बिगड़ी
कई बार ऐसा होता है कि लोगों की तबीयत अचानक एरोप्लेन में ही खराब हो जाती है ऐसी स्थिति में बड़े सौभाग्य से लोगों को बचाया जाता है। इस साल जुलाई में अमिरात एयरलाइन के केबिन क्रू ने cardiovascular pulmonary respiration (CPR) और एक defibrillator का इस्तेमाल करके दो यात्रियों की जान बचाई।
केबिन क्रू को जरूरी मेडिकल ट्रेनिंग दी जाती है
बताया गया कि दुबई एयरलाइन अपने केबिन क्रू को जरूरी मेडिकल ट्रेनिंग देता है ताकि उन्हें किसी भी गंभीर स्थिति से लड़ने में सक्षम बनाया जा सके। इस मामले में दोनों यात्रियों को बचा लिया गया और अभी वह ठीक हो रहे हैं।
इसके अलावा उन्हें न्यू बॉर्न बेबी और मृत्यु आदि की घटनाओं में भी बहादुरी से प्रतिक्रिया देने की ट्रेनिंग दी जाती है।