एक प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया
South Al Batinah Governorate में एक प्रतिष्ठान पर छापा मारा गया है। Consumer Protection Authority (CPA) ने उस प्रतिष्ठान पर छापा मारा। आरोप था कि प्रतिष्ठान में तय से ज्यादा कीमत में सामान दिया जा रहा था।
तय से ज्यादा कीमत में सामान बेचा जा रहा था
CPA ने अपने ऑनलाइन बयान में बताया है कि Barka में Consumer Protection Authority (CPA) ने एक प्रतिष्ठान पर छापा मारा जहां तय से ज्यादा कीमतों में सामान दिया जा रहा था।
गौरतलब, ओमान में अभी फिलहाल मौसम काफी खराब है। जिसका फायदा उठाकर तय से ज्यादा कीमत में सामान बेचा जा रहा था।