कम्पनी को कामगार को BD36,000 देने का आदेश
बहरीन में एक कॉन्ट्रैक्ट कम्पनी को कामगार को BD36,000 देने का आदेश दिया गया है। मिली जानकारी के अनुसार contract के हिसाब से ही काम कराया गया था लेकिन उसे काम के हिसाब से पैसे नहीं दिए गए थे।
जनरल मैनेजर के पद पर नौकरी को ज्वाइन किया था
बताते चलें कि कंपनी में कम्पनी जनरल मैनेजर के पद पर नौकरी को ज्वाइन किया था। एक प्रोजेक्ट पूरा होने के बाद मैनेजर को अच्छा खासा कमीशन मिलने वाला था लेकिन ऐसा नहीं हुआ। मैनेजर को एग्रीमेंट के हिसाब से किए गए वादे के अनुसार कमीशन नहीं मिला।
प्रोजेक्ट पूरा करने के बाद भी नहीं मिल रहा था कमीशन, अब कंपनी देगी जुर्माना
कोर्ट से मिली जानकारी के अनुसार मैनेजर ने अपना बहुत सारा प्रोजेक्ट पूरा कर लिया था लेकिन इसके बावजूद भी उसे कमीशन नहीं लिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक उसका कमीशन BD36,285 का बन रहा था। बाद में हाई लेबर कोर्ट ने कंपनी को आदेश दिया है कि वह कामगार को BD36,000 जुर्माना दे।