भारत में रेलवे की तरफ़ से वन्दे भारत एक्सप्रेस का तोहफ़ा दिया गया वहीं भारत के गौरवशाली इतिहास का दर्शन कराने के लिए भारत गौरव काफ़ी दर्शाना ट्रेन भी शुरू किया गया है. इन दोनों ट्रेनों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हरा झंडा दिखाया.
भारत गौरव काशी दर्शनके लिए प्रधानमंत्री ने शुक्रवार को भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन को भी हरी झंडी दिखाई जो रेलवे की भारत गौरव ट्रेन नीति के तहत कर्नाटक के विभाग द्वारा चलाई जाएगी.
8 दिन चलेगा यात्रा और 5 हज़ार रुपये देगी सरकार.
यह काशी की यात्रा करने के इच्छुक कई यात्रियों के सपने को पूरा करेगी. इस ट्रेन में श्रद्धालुओं के लिए विशेष छूट के साथ आठ दिन का एक यात्रा पैकेज उपलब्ध होगा. । कर्नाटक सरकार काशी विश्वनाथ यात्रा के तीर्थयात्रियों को अतिरिक्त पांच हजार रुपए भी देगी. यह ट्रेन वाराणसी, अयोध्या और प्रयागराज जैसे कई तीर्थ स्थल जाएगी.
नया वन्दे भारत ट्रेन रूट हुआ चालू
- बेंगलुरु के क्रांतिवीर संगोली रायण्णा रेलवे स्टेशन से दक्षिण भारत की पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन को हरी झंडी दिखाई.
- यह ट्रेन बेंगलुरु के रास्ते मैसुरु और चेन्नई के बीच चलेगी.
- यह देश की पांचवीं वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन है.
- यह चेन्नई के औद्योगिक केंद्र, बेंगलुरु के स्टार्टअप हब और प्रसिद्ध पर्यटन शहर मैसूरु के बीच के संपर्क को बढ़ाएगी.