संयुक्त अरब अमीरात में कंपनियों को Emiratisation नियमों का पालन करना जरूरी है। अगर कोई इन नियमों का पालन नहीं करता है तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्यवाही की जाएगी। सोमवार को अधिकारियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि सभी प्राइवेट संस्थानों को इस नियम का पालन करना होगा।
कंपनी पर लगाया गया जुर्माना
अधिकारियों ने बताया है कि नियम उल्लंघन मामले में एक प्राईवेट कंपनी पर Dh10 million का जुर्माना लगाया गया है। Abu Dhabi Misdemeanour Court ने अपनी जांच में उस कम्पनी को दोषी पाया है। कंपनी ने 113 नागरिकों को केवल कागज पर नौकरी दी थी।
जांच में यह पता चला कि कंपनी ने वर्क परमिट जारी किया और कर्मचारियों को असल में नौकरी देने के बजाए केवल कागज पर ही नौकरी दी गई थी। इसके अलावा कम्पनी ने Nafis programme का भी गलत इस्तेमाल किया था। सभी कम्पनियों के लिए Emiratisation नियमों का पालन करना अनिवार्य कर दिया गया है ताकि बैलेंस बना रहे।