आज भारतीय बाजार जहां पहले सत्र में जबरदस्त परफॉर्मेंस देते हुए 25000 के पास निफ्टी 50 पहुंच गया वहीं ठीक 12:00 बजे के बाद कई सेक्टर और स्टॉक में मुनाफा वसूली के कारण यह बाजार आज फिर मामूली बढ़त के साथ हरि निशान में बंद हो गया.
आज इंट्राडे की बात करें तो निफ्टी 50 24999 तक पहुंच गया था वहीं कई दफा लाल निशान में कारोबार करते हुए 24774 के अंक तक बाजार निफ्टी 50 में टूटा था.
इन सब के बावजूद आज Suzlon समेत कई शेयर जबरदस्त परफॉर्मेंस के साथ निवेशकों को गुलजार करते रहें. विंड एनर्जी कंपनी के शेयर ने आज लोगों को 4.99% का रिटर्न उपलब्ध कराया.
Suzlon के नए टारगेट हुए जारी.
मल्टीबैगर होकर निकल चुके विंड एनर्जी के शेयर के ऊपर कई दिग्गज इन्वेस्टमेंट कंपनियों ने नया टारगेट करार दिया है. Geojit Financial ने इस कंपनी के शेयर को अभी और ऊपर 73 रुपए तक जाने का लक्ष्य दिया है.
वहीं कई और कंपनियों ने इसे ₹70 से ₹80 तक के इर्द- गिर्द जाने के बारे में बताया है. हाल ही में बढ़िया प्रॉफिट और लंबे बड़े ऑर्डर बुक के कारण इस कंपनी ने लोगों का और रुझान अपनी ओर खींचा है.
ध्यान रखें या कंपनी के परफॉर्मेंस से जुड़ी हुई जानकारी प्राप्त खबर है इसे किसी भी प्रकार से इन्वेस्टमेंट टिप ना समझे.