कंपनी के साथ 35 लाख रुपए का फ्रॉड
अब तक कई ऐसे मामले आ चुके हैं जिनमें online payment gateway system के जरिए फ्रॉड की घटनाएं सामने आई हैं। एक बार फिर से गुड़गांव में इसी तरह का मामला सामने आया है। अज्ञात आरोपियों ने एक कंपनी के online payment gateway system में गड़बड़ी कर ₹35 lakh का फ्रॉड कर लिया है।
अपनी शिकायत में Parviom Technologies Pvt. Ltd. के हेड Ankit Rawat ने कहा है कि उनकी कंपनी Cashfree का पेमेंट गेटवे का इस्तेमाल करती है। उन्होंने बताया है कि आरोपियों ने ऑनलाइन ट्रांजेक्शन का इस्तेमाल कर अलग अलग बैंक अकाउंट में 35 लाख ट्रांसफर किया है।
आरोपियों की तलाश जारी
इस मामले में Indian Penal Code के तहत आईटी एक्ट के धारा 66, 66-D के उल्लंघन मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच जारी है और आरोपियों को पकड़ने की कोशिश की जा रही है।
साईबर फ्रॉड मामले में तेजी से बढ़ोतरी देखी जा रही है। इससे बचने के लिए सभी तरह के सुझाए गए उपायों का पालन करें। अपनी निजी जानकारी किसी भी कीमत पर दूसरों से शेयर न करें।