ज्यादातर ऑफर नकली होते हैं और मासूम लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी करते हैं
अब प्रवासियों को UAE से आई जॉब ऑफर्स को लेकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। कई बार ऐसा देखा गया है कि ज्यादातर ऑफर नकली होते हैं और मासूम लोगों को अपने जाल में फंसा कर ठगी करते हैं। दुबई में भारत के महावाणिज्य दूतावास ने प्रवासियों की मदद के लिए रास्ता निकाल लिया है।
जॉब की सत्यता पता कर कामगार को बता दिया जाएगा
Siddhartha Kumar Baraily, Consul for press, information, culture (PIC) and education ने बताया कि इसके लिए बस कामगार को अपना ऑफर लेटर पीडीएफ फॉर्म में the Pravasi Bharatiya Sahayata Kendra (PBSK) mobile app पर उपलोड करना होगा। वाणिज्य अधिकारी उस जॉब की सत्यता पता कर कामगार को बता देगा।
कई अन्य consular services के लिए भी इस एप्प का इस्तेमाल किया जा सकता है
इतना ही नहीं परेशान महिला श्रमिक, विवाह और कानूनी परामर्श, कार्यकर्ता-संबंधित मुद्दे, ई-प्रवास, मृत्यु पंजीकरण, और कई अन्य consular services के लिए भी इस एप्प का इस्तेमाल किया जा सकता है। ज्यादा से ज्यादा लोगों को एप्प से संपर्क में आने की अपील की गई है।