सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय ने पिछले 24 घंटे के आंकड़े जारी कर दिए हैं और उसमें 684 नए संक्रमित हो कि पुष्टि की गई है. लेकिन इन आंकड़ों से ज्यादा बड़ी बातें उन प्रवासियों के लिए है जो भारत पाकिस्तान बांग्लादेश इत्यादि से ताल्लुक रखते हैं.
भारतीय वायु सेवाएं सऊदी अरब के लिए सीधे तौर पर अभी उपलब्ध नहीं है और भारतीय प्रवासी नेपाल या ओमान के रास्ते आ रहे हैं. बढ़ते कोरोनावायरस संक्रमण के कारण और भारत में हो रहे बेकाबू कोरोनावायरस के वजह से सऊदी अरब ने भारत समेत भारतीय उपमहाद्वीप के अन्य देशों को भी प्रतीक्षा लिस्ट में डाल दिया है जहां से हवाई सेवाओं को सीधे तौर पर शुरू करने के लिए विमर्श किया जाएगा.
सऊदी अरब के स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम लगातार इस बातों पर समीक्षा कर रही है कि वायरस को बढ़ने से रोकने के लिए किन-किन कदम को उठाने जरूरी है इसमें अंतरराष्ट्रीय आवाजाही सबसे प्रमुख है.
सऊदी अरब के पास मंत्रालय ने कहा है कि अगर मामले बेकाबू होते हैं तो सऊदी अरब कर्फ्यू और लॉकडाउन जैसे कदम भी उठा सकता है और सामान्य सेवाओं को तब तक बहाल करने में दिक्कतें आएंगी जब तक कि कोरोनावायरस केस इन सऊदी अरब में सब को ना लगा दिया जाए.