yacht party के दौरान कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया
दुबई में yacht party के दौरान कोरोना के खिलाफ दिए गए दिशा-निर्देशों का उल्लंघन किया गया। जिसके लिए दुबई पुलिस ने Dh50,000 का जुर्माना लगा दिया। Yacht operator का licence भी 1 महीने के लिए रद्द कर दिया गया है।
ना तो सामाजिक दूरी का पालन किया गया था ना ही मास्क लगाया गया
कुछ लोगों के द्वारा ना तो सामाजिक दूरी का पालन किया गया था ना ही मास्क लगाया गया था। पिछ्ले सप्ताह tourism chiefs ने साफ कर दिया था कि yacht पर 10 से ज्यादा लोगों की मौजूदगी पर पाबंदी होगी।
पार्टी का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया
पिछले साल अक्टूबर में एक airline pilot पर Dh10,000 का जुर्माना लगाया गया था। उसने yacht party की थी जिस से कोरोना नियमों का उल्लंघन हुआ था। लोगों ने इस पार्टी का वीडियो बनाकर वायरल भी कर दिया था।