कोरोना टेस्टिंग सेंटर खोलने की घोषणा
सऊदी के रियाद में स्थित किंग खालिद अंतर्राष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय टर्मिनल नंबर 2 पर कोरोना टेस्टिंग सेंटर खोलने की घोषणा की गई है। वहीँ टेस्ट रिजल्ट भी सबसे तेज 90 मिनट में दे दिया जाएगा।
यह हैं टेस्ट की कीमतें
वहीँ डोमेस्टिक टर्मिनल नंबर 5 से पार्किंग लॉट में corona testing Drive thru service की सुविधा भी दी गई है। 90 मिनट वाले टेस्ट रिजल्ट के लिए 350 रियाल देना होगा और 3 घंटे वाले रेगुलर टेस्ट के लिए 250 रियाल देना होगा।