भारी मात्रा में ड्रग्स जब्त
सऊदी पुलिस ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है जिसके पास से बहुत सारा ड्रग्स जब्त किया गया है। नारकोटिक्स कंट्रोल के सामान्य निदेशालय के प्रवक्ता मेजर मोहम्मद अल नुजैदी ने बताया कि आरोपी के पास से 37,667 amphetamine drug tablets और दो किलो hashish बरामद किया गया है।
आरोपी को लोक अभियोजन भेज दिया गया है
बताते चलें कि आरोपी को रियाद में गिरफ्तार किया गया है। आए दिन ऐसे बहुत सारे मामले दर्ज़ किए जाते हैं और तस्करों के मंसूबों पर पानी फेरा जाता है। फिलहाल इस केस में आरोपी को लोक अभियोजन भेज दिया गया है और पुलिस की मानें तो लोगों को इस तरह की हरकत से बचना चाहिए क्यूंकि इस तरह के जुर्म में मौत तक की सजा का प्रावधान है।