Covid-19 campaign शुरू

The Arabian Gulf state Oman ने Covid-19 campaign शुरू कर दिया है। Pfizer vaccine का पहला डोज़ ओमान के हेल्थ मिनिस्टर ने लिया। सबसे पहले बुजुर्गों, health care workers और सीरियस मेडिकल condition वाले को दिया जाएगा कोरोना वैक्सीन।

कोरोना के 15,600 doses मंगाए गए थे

पिछले सप्ताह ही Muscat International Airport के जरिए कोरोना के 15,600 doses मंगाए गए थे। अगले 28,000 doses अगले महीने मँगवाए जाएँगे। हेल्थ मिनिस्टर ने कहा कि सबसे पहले 20 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन दिया जाएगा। ओमान चाहता है कि कम से कम 60 प्रतिशत आबादी को कोरोना वैक्सीन दिया जाए। बता दें कि ओमान में अब तक कोरोना के कारण 1,400 लोगों की मौत हो चुकी है।GulfHindi.com

बिहार से हूँ। बिहार होने पर गर्व हैं। फर्जी ख़बरों की क्लास लगाता हूँ। प्रवासियों को दोस्त हूँ। भारत मेरा सबकुछ हैं। Instagram पर @nyabihar तथा lov@gulfhindi.com पर संपर्क कर सकते हैं।

Leave a comment