यह बात सुनिश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना का वैक्सीन लेने के बाद कोरोना का फैलाव रुक ही जाए
मंगलवार को World Health Organization (WHO) के प्रवक्ता Dr. Margaret Harris ने बताया कि यह बात सुनिश्चित तौर पर नहीं कहा जा सकता है कि कोरोना का वैक्सीन लेने के बाद कोरोना का फैलाव रुक ही जाए और यात्रा के लिए vaccination passports को कारगर नीति मानना सही नहीं है।
अभी भी समाज के कई वर्ग ऐसे हैं, जिन तक कोरोना का टीका नहीं पहुँच पाया है
बता दें कि उनके मुताबिक हालांकि कोरोना वैक्सीन सब किसी तक पहुँचाने की कोशिश की जा रही है लेकिन अभी भी समाज के कई वर्ग ऐसे हैं, जिन तक कोरोना का टीका नहीं पहुँच पाया है। ऐसे में vaccination passports यात्रा शुरू करने का कारगर नीति समझना ठीक नहीं है। कोरोना महामारी के कारण अनेक लोगों की नौकरी चली गयी है। पूरे विश्व में गरीबी हाहाकार मचा रही है। ऐसे में बेहतर विकल्पों की तलाश की जानी चाहिए।