- नियमों का पालन करना और वैक्सीन लेना जरूरी
कोरोनावायरस से बचने का सबसे उपयुक्त तरीका है नियमों का पालन करना और वैक्सीन लेना। इसीलिए सभी देश जल्द से जल्द ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देकर उन्हें सुरक्षित करने की कोशिश कर रहे हैं। सऊदी में भी सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन देकर उनकी कोरोना वायरस से बचाने में कार्यरत है।
- 587 vaccination centers के जरिए दिए जा रहे हैं वैक्सीन
अभी तक 587 vaccination centers के जरिए कोरोनावायरस वैक्सीन का करीब 30 million डोज लोगों को दिया जा चुका है। 20.05 million पहला डोज दिया गया है, 9.95 million लोगों को दोनों डोज दिया गया है।
- वैक्सीन लेने के लिए क्या करें?
मंत्रालय ने अपील की है कि Sehhaty app के जरिए पंजीकरण कर सभी को वैक्सीन लेना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि लोगों को अफवाहों से बच कर रहना चाहिए। संबंधित अधिकारियों के द्वारा दिए गए निर्देश पर भरोसा करना चाहिए।