- छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे में परिवर्तित हो सकती है
छोटी सी लापरवाही बड़े हादसे में परिवर्तित हो सकती है। इसीलिए कोई भी काम करने के दौरान लापरवाही न बरतने की सलाह दी जाती है। Al Dhahirah Governorate में एक commercial store में आग लग गई।
- हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं
Civil Defence and Ambulance Authority (CDAA) ने बताया कि Al Dhahirah Governorate में एक commercial store में आग लग गई। घटना की जानकारी मिलते ही फायर फाइटर की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।