कंपनी के खिलाफ नोटिस जारी
ओमान में एक कंपनी पर खिलाफ COVID-19 से बचने के लिए दिए गए दिशानिर्देशों के उल्लंघन करने का आरोप लगा है। Al Reef Real Estate Company के खिलाफ नोटिस जारी किया गया था जो commercial complex Salalah Gardens Mall चलाते हैं।
सुप्रीम कमिटी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया
मंत्रालय ने अपने बयान में बताया है कि Ministry of Heritage and Tourism ने Al Reef Real Estate Company के खिलाफ नोटिस जारी किया है। आरोप है कि सुप्रीम कमिटी के द्वारा दिए गए दिशा निर्देशों का उल्लंघन किया गया। अभी फिलहाल ओमान में बहुत कम मामले दर्ज किए जा रहे हैं, यह स्थिति बनी रहे इसके लिए नियमों का पालन जरूरी है।