“Kuwaitisation” में मिल सकती है राहत
“Kuwaitisation” यानि कि कुछ चुनिंदा क्षेत्रों में सिर्फ कुवैत के निवासी को ही काम देना। सरकार के द्वारा ऐसे पद रिजर्व कर के रखे जाते हैं ताकि इन पदों पर केवल सऊदी नागरिक को ही जॉब मिले, न कि किसी विदेशी को। ऐसे में बाहर से जाने वाले कामगारों का बड़ा नुकसान हो जाता है।
न्यूजपेपर के मुताबिक इस मामले में कुछ क्षेत्रों के कामगारों को राहत इस साल राहत मिल सकती है
लेकिन लोकल न्यूजपेपर के मुताबिक इस मामले में कुछ क्षेत्रों के कामगारों को राहत इस साल राहत मिल सकती है। कहा गया है कि विदेशी schoolteachers, social workers और physical education instructors को इस साल कुवैती से रिप्लेस नहीं किया जाएगा।
हालांकि 67 non-Kuwaiti administrative employees को स्कूली साल के अंत तक टर्मिनेट करने का आदेश दिया गया है।