घरेलू यात्रियों को एक बड़ी सहूलियत दी जा रही है
19 सितंबर यानि कि आज से घरेलू यात्रियों को एक बड़ी सहूलियत दी जा रही है। आज से घरेलू यात्रियों को आबू धाबी में प्रवेश के लिए COVID-19 negative test की जरूरत नहीं होगी। संक्रमण में लगातार हो रही कमी के मद्देनजर Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee के द्वारा यह फैसला लिया गया है।
सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के लिए Al Hosn app पर Green Pass status की जरूरत होगी
वहीं अबू धाबी में सार्वजनिक स्थानों पर प्रवेश के लिए Al Hosn app पर Green Pass status की जरूरत होगी। इसके अलावा Abu Dhabi Emergency, Crisis and Disasters Committee ने 18 सितंबर को एक और नई घोषणा की। इसके मुताबिक अब अंतरराष्ट्रीय यात्रियों सहित वह लोग जो संक्रमित की संपर्क में आए हैं, उन्हें भी एक सहूलियत मिलने वाली है। ऐसे लोग बिना wristband के home quarantine रह सकते हैं।
Dh50,000 का जुर्माना भी लगाया जा सकता है
बता दें कि home quarantine के दौरान नियम उल्लंघन पर सख्त सजा का प्रावधान है। UAE Attorney General, Dr Hamad Saif Al Shamsi ने बताया कि Dh50,000 का जुर्माना भी लगाया जा सकता है।