Covid-19 संक्रमण के खतरे से रहें सावधान
भारत में एक बार फिर से Covid-19 संक्रमण में बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। नए साल सेलिब्रेशन के पहले सभी को सावधानी बरतने की जरूरत है। महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री Tanaji Sawant ने सभी संस्थाओं समेत निवासियों को अगले 10 से 15 दिनों के लिए सावधानी बरतने की अपील की है।
उन्होंने अपने बयान में कहा है कि लोगों को कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर सावधानी बरतने की जरूरत है। उन्होंने ने कहा कि जिन लोगों की तबीयत पहले से ही खराब है उन्हें भी बाहर जाने से बचना चाहिए।
शुक्रवार को 129 मामले किए गए दर्ज
इस बात की जानकारी दी गई है कि शुक्रवार 29 दिसंबर को 129 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं महाराष्ट्र में नए Covid variant JN.1 के 10 मामले दर्ज किए गए हैं। भारत में अब तक कुल 162 नए वेरिएंट के मामले दर्ज़ किए गए हैं। अधिकारियों के द्वारा सारी सभी तरह के गाइडलाइन का पालन जरूर करें। साथ ही अपने साथ साथ दूसरों का भी ख्याल रखें।