Covid 19 मामलों को देखते हुए नए निर्देश जारी
भारत के नागरिक उड्डयन महानिदेशालय ने Covid 19 मामलों को देखते हुए नए निर्देश जारी कर दिए हैं। अगर आप यात्रा की प्लानिंग कर रहे हैं तो आपके लिए काफी जरूरी है। सभी प्रोटोकॉल का पालन सख्ती से किया जाएगा और किसी भी यात्री को इसके उल्लंघन की अनुमति नहीं होगी।
सभी को मास्क लगाना अनिवार्य
DGCA ने अपने नए निर्देश में कहा है कि यात्रा के दौरान सभी यात्रियों को मास्क लगाना अनिवार्य होगा। साथ ही एयरलाइन को यह सुनिश्चित करना होगा कि यात्री पूरी यात्रा के दौरान मास्क पहने रहे।
बताते चलें कि डीजीसीए के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार हर हाल मे इन नियमों का पालन जरूरी है। अगर कोई इन नियमों का उल्लंघन करते पाया जाता है तो उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मास्क केवल विशेष परिस्थिति में ही हटाया जा सकता है।