कोरोना वायरस के 224 नए मामले दर्ज किए गए
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि ओमान में कोरोना वायरस के 224 नए मामले दर्ज किए गए हैं। 6 मरीजों की मृत्यु हुई है। अब तक कुल 299642 संक्रमित पाए गए हैं। वहीं कुल 3974 मरीजों की मृत्यु हुई है।
अपना resident card ले जाना जरूरी होगा और उम्र 18 से अधिक होना चाहिए
बताते चलें कि शुक्रवार 13, अगस्त से Masirah Sports Club में प्रवासियों को Oxford AstraZeneca vaccine का पहला डोज देने का ऐलान किया है।
अपना resident card ले जाना जरूरी होगा और उम्र 18 से अधिक होना चाहिए। वैक्सीन लेने के साथ साथ नियमों का पालन भी जरूर करें।