सऊदी अरब ने अपने नए घोषणा में या साफ कह दिया था कि सऊदी अरब इंटरनेशनल फ्लाइट ऑपरेशन उन देशों के साथ बिल्कुल भी नहीं शुरू करेंगा जहां पर कोरोनावायरस के नए म्युटेंट पाए गए हैं. और सऊदी अरब का यह शर्त भारतीय प्रवासियों के लिए अब काफी महंगा पड़ने वाला है.
A total of 6 samples of 6 UK returnees have been found to be positive with the new U.K variant genome.
3 in NIMHANS, Bengaluru,
2 in CCMB, Hyderabad and
1 in NIV, Pune. #PIB
Of the two at CCMB-Hyderabad, one is from Telangana, one from AP. @IndianExpress— Rahul V Pisharody (@rahulvpisharody) December 29, 2020
ब्रिटेन से फैले कोरोना वायरस के नए स्ट्रेन अब भारत में भी पांव पसार रहा है। कोरोना वायरस के घातक नए स्ट्रेन की अब भारत में भी एंट्री हो चुकी है।
दरअसल यूनाइटेड किंगडम से लौटे 6 लोगों में कोरोना के नए स्ट्रेन मिले हैं। इस बात की जानकारी मंगलवार को भारत सरकार की ओर से दी गई है। इस खबर के बाद लोगों में डर पैदा हो गया है।
#NewCovidstrain: #India reports 6 cases of new #UK variant of coronavirus https://t.co/0oTVg2eMcD
— Khaleej Times (@khaleejtimes) December 29, 2020
इन सभी लोगों को सिंगल आइसोलेशन रूम में रखा गया है। इसके साथ ही इनके संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटाइन किया गया है। यह बात अलग-अलग जगह हुए सैंपल टेस्ट के बाद सामने आई है, जिसमें तीन बेंगलुरु, 2 हैदराबाद और एक पुणे का लैब शामिल है।
यूनाइटेड किंगडम में सबसे पहले कोरोना के नये खरतनाक स्ट्रैन का पता चला था।
यह अब तक16 देशों में पैर पसार चुका है। कोरोना वायरस का नया स्ट्रेन पहले के मुकाबले ज्यादा तेजी से फैलता है। कोरोना के नए स्ट्रेन के सामने आने के बाद अब तक भारत समेत 40 से अधिक देशों ने ब्रिटेन से यात्रियों के आने पर रोक लगा दी है।