भारत सरकार के द्वारा भारत में लगे हुए सारे नियम और प्रतिबंध भारत सरकार के गृह मंत्रालय के आदेश अनुसार 31 जनवरी तक बढ़ा दिए गए हैं.
भारत से अंतरराष्ट्रीय हवाई यात्रा पर प्रतिबंध 31 जनवरी तक जारी रहेगा (Vande bhart Mission + Air bubble Agreement छोड़कर), सामान्य हवाई यातायात संचालन को अनुमति 31 जनवरी तक नहीं दी जाएगी.
Ministry of Home Affairs (MHA) extends the earlier guidelines for COVID19 surveillance to remain in force up to 31st January 2021 pic.twitter.com/RVlW3rju1L
— ANI (@ANI) December 28, 2020
कंटेनमेंट जोन में शक्ति और पुराने प्रतिबंध जारी रहेंगे. हालांकि राज्य सरकारों को इस पर फैसला लेने के लिए स्वतंत्र छोड़ा गया है.
भारत में कोरोनावायरस के नए स्ट्रेन से लोगों में पाए गए हैं उसके बाद भारत में भी दोबारा से लॉक डाउन की चर्चाएं तेज हो गई हैं.