ऑनलाइन फ्रॉड से रहें सावधान
साईबर फ्रॉड से बचने के लिए लोगों को जहां जागरूक किया जा रहा है वहीं स्कैमर्स हमेशा एक कदम आगे निकल रहे हैं। एक बार फिर से इसी तरह का मामला सामने आया है जो हैरान करने वाला है। एक महिला के साथ क्रेडिट कार्ड के नामपर पर 7 लाख रुपये की ठगी की गई है। लोगों को इस तरह के स्कैम से बचकर रहने की सलाह दी गई है।
कैसे किया फ्रॉड?
मुंबई में रहने वाली महिला को सौरभ शर्मा नामक व्यक्ति ने फोन किया था। व्यक्ति ने खुद को बैंक अधिकारी बताकर नया क्रेडिट कार्ड पेश किया और उसके साथ कई ऑफर्स का भी वादा किया। इसके बाद महिला से उसके पर्सनल डिटेल की जानकारी मांगी गई।
महिला से कहा गया कि नया क्रेडिट कार्ड चालू करने के लिए उसे नया एंड्रायड फोन दिया जाएगा। वह तैयार हो गई और अपना पता आदि भेज दिया। महिला को भेजे गए फोन में डॉट सिक्योर और सिक्योर एंवॉय ऑथेंटिकेटर दो एप पहले से इंस्टाल थे। इसके बाद महिला को जैसे निर्देश दिए गए उसने पालन किया और फिर उसे मैसेज आया कि उस कार्ड से 7 लाख रुपए की सोने की खरीददारी की गई है। महिला ने तुरंत इसकी जानकारी पुलिस को दी।