PM आवास योजना के तहत बनावा रहे थे घर
PM आवास योजना के तहत लोगों के घर बनाने के सपने को पूरा किया जा रहा है। इस योजना का लाभ कई लोगों ने उठाया है। उत्तर प्रदेशके जालौन में इसी योजना का लाभ उठाकर एक किसान घर बना रहे थे। इस दौरान जब किसान के जमीन पर खुदाई की गई तो 250 चांदी के सिक्के मिले। इसके अलावा भी कई कीमती वस्तुओं मिली हैं।
10 मार्च को खुदाई के दौरान मिली खुशखबरी
बताते चलें कि गांव के किसान कमलेश कुशवाहा अपना घर बनवा रहे थे। शुक्रवार, 10 मार्च को जब मकान की नींव खोदी जा रही थी तभी मजदूरों को चांदी के सिक्के मिलने लगे। यह खबर गांव में आग की तरह फैल गई। लोगों के आश्चर्य का ठिकाना नहीं रहा।
तुरंत इसकी जानकारी फॉरेंसिक टीम के साथ पुरातत्व विभाग को दी गई। अब इस जमीन पर प्रशासन के द्वारा खुदाई करवाई गई जिसमें 250 चांदी के सिक्के और चांदी के 4 कड़े मिले हैं। यह सिक्के साल 1861 के यानी कि लगभग 150 साल पुराने बताए जा रहे हैं।