व्यक्ति ने की धोखाधड़ी
पुणे साइबर सेल ने एक 20 वर्षीय व्यक्ति को ऑनलाइन पेमेंट कंपनी के साथ करोड़ों की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है। आरोपी वेस्ट बंगाल के Durgapur का रहने वाला है। उसने ₹3.5 crore की ठगी की है। आरोपी को 19 जुलाई तक पुलिस कस्टडी में रखा जाएगा।
आरोपी ने तकनीकी फैसिलिटी का फायदा उठाकर पैसों को अपने अकाउंट में ट्रांसफर कर लिया था। Cyber Police station under IPC sections 419, 420, और 34 सहित कई सेक्शन में मामला दर्ज कर लिया गया है।
तकनीकी एनालिसिस के बाद मिला आरोपी का लोकेशन
Meenal Supe Patil, Senior Police Inspector (SPI) ने इस मामले में जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी के लोकेशन की जानकारी टेक्निकल एनालिसिस के बाद मिली थी। यह पता चला था कि वह दिल्ली है लेकिन जब तक टीम पहुंचती वह वहां से फरार हो चुका था। वह लगातार रास्ते पर ही था ताकि उसे गिरफ्तार न किया जा सके।
साईबर अपराधियों से बचने के लिए आपको कई तरह की सावधानियां बरतनी होगी। किसी भी अनजान व्यक्ति के साथ अपनी निजी डीटिल शेयर न करें। ऐसा करने से आपको कई तरह के नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। अपने फोन पर आए किसी तरह का ओटीपी भी शेयर न करें।