ऑनलाईन ठगी की दी गई है जानकारी
ऑनलाईन ठगी की घटनाएं बढ़ रही हैं और साइबर एक्सपर्ट्स के द्वारा इस बात की चेतावनी की गई है कि आने वाले दिनों में साइबर अपराध की संख्या में और भी बढ़ोतरी दर्ज की जाएगी। पुलिस अधिकारियों के द्वारा कुछ ऐसे भारतीय नागरिकों की गिरफ्तारी हुई है जो नेपाल में बैठकर लोगों के साथ ठगी की घटनाओं को अंजाम दे रहे थे।
बुधवार रात नेपाल पुलिस ने धनगढ़ी ग्रामीण नगर पालिका क्षेत्र से साइबर ठगी की घटनाओं को अंजाम देने वाले नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
मनी लांड्रिंग, बीमा दुर्घटना के नाम पर करते थे ठगी
आरोपियों के द्वारा इस बात की जानकारी दी गई है कि वह मनी लांड्रिंग और बीमा दुर्घटना जैसी बातों के जाल में फंसाकर उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम देते थे। गिरफ्तार किए गए सभी आरोपियों की पहचान कर ली गई है। यह आरोपी विदेशों के नागरिकों को बीमा दुर्घटना आदि से जुड़ी बातों का लालच देकर उनके साथ ठगी की घटना को अंजाम दिया है। इस मामले में जांच जारी है।